Coronavirus Vaccine / कोरोना की 2 वैक्सीन की तैयारी कर रहा है अमेरिका
अमेरिका एक साथ 2 कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की तैयारी कर रहा है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (CDC) के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने राज्यों को लिखे एक खत में दो वैक्सीन की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। इन्हें उन्होंने वैक्सीन A और वैक्सीन B का नाम दिया है। कहा जा रहा है कि इन दोनों वैक्सीन की तकनीकी डिटेल देश के दो वैक्सीन प्रोजेक्ट मॉडर्ना और फाइजर (Moderna and Pfizer ) से मेल खा रही हैं।
अमेरिका के इन दोनों ही वैक्सीन प्रोजेक्ट्स को लेकर दुनियाभर में चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि ये दोनों वैक्सीन इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगी। इसी संबंध में CDC ने राज्यों से तैयार रहने के लिए भी कहा है।
गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले फाइजर इंक (Pfizer) और जर्मनी की बायोएनटेक (Pfizer Inc। and BioNTech SE) ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए संयुक्त रूप से विकसित वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा था कि कोविड-19 की वैक्सीन को समीक्षा के लिए अक्टूबर में रेग्यूलेटरी बॉडी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
परीक्षण के आखिरी चरण में मॉडर्ना
वहीं फार्मा कंपनी मॉडर्ना की वैक्सीन परीक्षण के आखिरी चरण की ओर बढ़ गई है। कंपनी ने 30,000 वयस्कों के साथ परीक्षण की शुरुआत की है। इसमें ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिन्हें सांस से जुड़ी कोई परेशानी नहीं रही है। अमेरिकी सरकार ने इस वैक्सीन प्रोजेक्ट को करीब एक अरब डॉलर का सहयोग दिया है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि साल के आखिर तक टीका बाजार में आ सकता है।