Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में फिर से बढ़ रहा संक्रमण, शुक्रवार को 2914 लोग मिले कोविड-19 पॉजिटिव

By Tatkaal Khabar / 04-09-2020 03:16:32 am | 14757 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर सिर उठा रहा है. दिल्ली में अचानक से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिसने दिल्ली वालों की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को राजधानी में 2914 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है वहीं गुरुवार के 2737 केस के मुकाबले यह संख्या 177 ज्यादा है. आकंड़े बता रहे हैं कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. गौरतलब है कि अनलॉक-4 के तहत सोमवार से राजधानी में मेट्रो सेवा भी शुरू हो रही है.

दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 2914 नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 85 हजार 220 हो गई है. बीते 24 घंटे में कुल 13 लोगों की कोरोना महामारी के कारण जान गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से अबतक 4513 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि
कुल 1 लाख 85 हजार 220 मामलों में से 1 लाख 61 हजार 865 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं जो निश्चित तौर पर दिल्ली वालों के लिए राहत की बात है. शुक्रवार को कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1751 रही. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 18 हजार 842 है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनके अलावा 9822 मरीज ऐसे हैं जो होम आइसोलेशन में हैं.