राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 47 टीचर्स को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया, पहली बार हुआ वर्चुअल समारोह

By Tatkaal Khabar / 05-09-2020 02:54:35 am | 24575 Views | 0 Comments
#

Teacher's Day 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के मौके पर देशभर के 47 टीचर्स को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 देकर सम्मानित किया. इस साल एक खास बात यह रही कि पुरस्कार देने का समारोह वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया. कोरोनावायरस महामारी के चलते इस साल समारोह बिल्कुल अलग तरीके से हुआ.राष्ट्रपति कोविंद ने इन सभी 47 टीचर्स को बधाई दी और अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर समारोह के कुछ फोटो भी शेयर किए.
National Sports Day President Ram Nath Kovind Virtually Confers The Sports  Awards 2020 -         Ppe       - Amar
उन्होंने शिक्षकों की छात्रों के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहना की. राष्ट्रपति कोविंद ने इस साल ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध करने के लिए टीचर्स की तारीफ की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी बात की.उन्होंने कहा कि आपको आज शिक्षा क्षेत्र में सफल होने के लिए टेक्नोलॉजी के लेटेस्ट डेवलपमेंट के बारे में जानना होगा. 25 अगस्त को, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सूचित किया था कि सभी शिक्षक जो पुरस्कार प्राप्त कर रहे होंगे, वह वर्चुअल समारोह के जरिए प्रदान किए जाएंगेImageमानव संसाधन मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक ’ने ट्विटर पर कहा,“ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के साथ भेंट की और उन्हें 2020 शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर 2020 को होने वाले एक वर्चुअल कार्यक्रम के लिए इनवाइट किया और चर्चा की.