SUSHANT CASE : NCB के सामने कल पेश होगी रिया,शोविक से आमने-सामने होगी पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) मुख्य आरोपी है। एस्प्लेनेड कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती (Shouvik Chakraborty) और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को 9 सितंबर तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने ड्रग्स पेडलर काइजन इब्राहिम (Kaizen ibrahim) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि सीबीआई (CBI) की जांच का आज 16वां दिन है। सीबीआई (CBI) के साथ ईडी (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की जांच भी तेजी से चल रही है। रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सीबीआई और ईडी भी इस केस की जांच में जुटी है।