बिहार के# ने लिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar pandey) ने मंगलवार शाम को सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली. 1987-बैच के IPS अधिकारी के लिए 22 सितंबर अंतिम कार्य दिवस था. बिहार के राज्यपाल ने मंगलवार की देर शाम पांडे के अनुरोध को मंजूरी दे दी, जिसमें वीआरएस की मांग की गई थी. गृह विभाग द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की गई. कई लोगों का कहना है कि गुप्तेश्वर पांडे इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि वह अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे. डीजीपी के वीआरएस के बाद होमगार्ड और फायर सेवाओं के महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
एजेंसी के अनुसार रिटायरमेंट लेने पर बिहार DGP ने कहा ''आज की तारीख में मैं DGP नहीं हूं. वो जो नियम कानून हैं जो सरकारी अधिकारी पर लागू होते हैं वो मुझ पर अब लागू नहीं होते. "मैंने न कोई पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन की है न ही मैं अभी कोई पॉलिटिल व्यक्ति हूं. जब ज्वाइन करुंगा तो आप सबको बताकर के ज्वाइन करुंगा". उन्होंने कहा ''सोसायटी में काम करने का तरीका केवल राजनीति ज्वाइन करना नहीं है. बिना राजनीति ज्वाइन किए हुए भी समाज में सेवा की जा सकती है. मैं जब तय करुंगा की राजनीति में जाना है और तय करुंगा की कौन सी पार्टी में जाना है मैं बता दूंगा''.