फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप पर भेजा समन

By Tatkaal Khabar / 30-09-2020 02:56:49 am | 15022 Views | 0 Comments
#

 फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप Anurag Kashyap की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. हाल ही में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को समन भेजा है और उन्हें हाजिर होने के लिए कहा है.गुरुवार को सुबह 11 बजे अनुराग कश्यप को बुलाया गया है.

एक्ट्रेस का आरोप है कि अनुराग ने साल 2013 में अपने यारी रोड आवास पर बुलाकर उनका यौन उत्पीड़न किया है. एक्ट्रेस के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. अनुराग ने एक्ट्रेस के आरोपों पर जवाब दे चुके हैं. उन्होंने और उनकी वकील ने इन सारे आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है.

अनुराग कश्यप के वकील ने कहा था, जिसमें कहा गया था कि मेरे क्लाइंट, अनुराग कश्यप को इन झूठे आरोपों से तकलीफ हुई है. यह बिल्कुल गलत, बेईमान और अपमानजनक आरोप है. उनकी तरह से यह भी कहा गया था कि इन आरोपों से मी टू मूवमेंट की सार्थकता और विश्वसनीयता कम की जा रही है. कश्यप के समर्थन में उनकी पहली गो बीवियां आरती बजाज और कल्कि कोचलिन भी सामने आई थीं और इन आरोपों के खिलाफ लड़ने के लिए हौसला बढ़ाया था.