राहुल गांधी की 15 मिनट बोलने देने की बात पर बीजेपी नेताओं ने लिया आड़े हाथ
कांग्रेस के 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उन पर नए-नए तरीकों से पलटवार कर रही है। राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर मांग की थी कि उन्हें संसद में बोलने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाय। इस पर बीजेपी ने ट्विटर पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर उन पर तंज मारा है। इस वीडियो में राहुल गांधी के संसद में दिए गए अलग-अलग भाषणों के क्लिप को जोड़ा गया है जिसमें उनकी जुबान फिसलती दिख रही है।
बीजेपी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी पर 1 मिनट 42 सेकंड के वीडियो पर लिखा गया है, 'राहुल जी, हम सभी चाहते हैं कि आप संसद में बोलें... लेकिन हम इस प्रकार के मनोरंजन से कैसे भाग सकते हैं!'इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि राहुल गांधी संसद में 15 मिनट बोलने देने की बात कह कर लोगों को मूर्ख नहीं बना सकते हैं। उन्हीं की पार्टी के सांसदों ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी।