नेहा कक्कड़ करेंगी पटियाला के रोहनप्रीत से शादी

मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पटियाला जिला से ताल्लुक रखने वाले गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ जल्द ही सात फेरे ले सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का आनंद कारज 24 अक्टूबर को संपन्न हो सकता है.हाल ही दोनों की रोका सेरिमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. दोनों की मुलाकात ‘डायमंड दा छल्ला’ की शूटिंग के दौरान हुई थी और फिर दोनों काफी करीब आ गए और शादी करने का फैसला कर लिया.हालांकि दोनों की तरफ से शादी को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन नेहा ने जिस तरह रोहनप्रीत को यू आर माइन कहकर संबोधित किया है उसे लगता है दोनों के बीच में काफी करीबी रिश्ते हैं.काफी समय से नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के रिश्तों को लेकर खबरें आ रही थीं. ऐसे में कुछ दिन पहले नेहा और रोहनप्रीत ने ये कंफर्म कर दिया कि वे रिलेशनशिप में हैं.