नेहा कक्कड़ करेंगी पटियाला के रोहनप्रीत से शादी

By Tatkaal Khabar / 12-10-2020 02:28:15 am | 13049 Views | 0 Comments
#

मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ पटियाला जिला से ताल्लुक रखने वाले गायक रोहनप्रीत सिंह के साथ जल्द ही सात फेरे ले सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का आनंद कारज 24 अक्टूबर को संपन्न हो सकता है.हाल ही दोनों की रोका सेरिमनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. दोनों की मुलाकात ‘डायमंड दा छल्ला’ की शूटिंग के दौरान हुई थी और फिर दोनों काफी करीब आ गए और शादी करने का फैसला कर लिया.हालांकि दोनों की तरफ से शादी को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन नेहा ने जिस तरह रोहनप्रीत को यू आर माइन कहकर संबोधित किया है उसे लगता है दोनों के बीच में काफी करीबी रिश्ते हैं.काफी समय से नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के रिश्तों को लेकर खबरें आ रही थीं. ऐसे में कुछ दिन पहले नेहा और रोहनप्रीत ने ये कंफर्म कर दिया कि वे रिलेशनशिप में हैं. 

नेहा और रोहनप्रीत दोनों ने अपने इंस्टा पर साथ में एक फोटो शेयर की है. इसे साझा करते हुए नेहा ने लिखा- तुम मेरे हो@rohanpreetsingh. वहीं रोहनप्रीत ने भी नेहा संग फोटो शेयर कर लिखा- मेरी जिंदगी से मिलिए.@nehakakkar. दोनों ने अपने नाम का हैशटैग #NehuPreet भी बताया था. इसके अलावा दोनों ने एक दूसरे के पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट भी किए थे. सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत के पीडीए को देखकर फैन्स काफी खुश हुए थे. साथ ही दोनों को फैंस और सेलेब्स ने ढेरों बधाई भी दी थी. मालूम हो कि पिछले दिनों नेहा और रोहनप्रीत ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था. नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. दोनों को फैन्स ने क्यूट और परफेक्ट कपल बताया था. नेहा के लव लाइफ की बात करें तो वे एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर चुकी हैं.