Kashmir: सेना ने विफल किया पाकिस्तानी BAT का प्लान

By Tatkaal Khabar / 14-10-2020 03:29:05 am | 14362 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तान आए दिन LoC पर कुछ न कुछ ऐसी हरकतें करता रहता है, जिससे जम्मू-कश्मीर में अशांति फैले। बुधवार को भारतीय सेना ने तंगधार सेक्टर में LOC पर पाकिस्तानी BAT का एक ऐसा ही प्रयत्न विफल कर दिया। दरअसल बुधवार तड़गे भारतीय सेना को LOC पार फॉरवर्ड पोस्ट के नजदीक करीब 3-4 घुसपैठियों की मूवमेंट मेहसूस हुई। जिसके बाद पहले से अलर्ट भारतीय सेना द्वारा घुसपैठ के प्रयत्न को विफल कर दिया। फिलहाल पूरे इलाके में खोज अभियान चलाया जा रहा है।

Kashmir         BAT
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टरों के अग्रिम क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की गई और मोर्टार से गोले दागे गए, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, "आज अपराह्न पौने तीन बजे के आसपास, पाकिस्तानी फौज ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के कर्मरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।" उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से रविवार को भी पुंछ के कई सेक्टरों को निशाना बनाते हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया गया था।