भारत-चीन विवाद: लद्दाख में पकड़ा गया चीनी सैनिक, ग्लोबल टाइम्स का दावा

By Tatkaal Khabar / 20-10-2020 03:49:37 am | 13120 Views | 0 Comments
#

भारत और चीन की सेना के बीच पिछले कुछ महीनों से सीमा पर विवाद चल रहा है. इस बीच भारतीय सेना ने कल लद्दाख से एक चीनी सैनिक को पकड़ा था. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने लद्दाख में सीमा के पास जिस चीनी सैनिक को पकड़ा था, वह चुमार-डेमचोक इलाके से पकड़ा गया.

न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हो सकता है कि चीनी सैनिक अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया हो. सूत्रों के अनुसार, चीनी सैनिक के साथ तय प्रोटोकॉल के तहत जरूरी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उसे चीनी सेना को वापस लौटाया जा सकता है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का यह सैनिक है. इसके पास नागरिक और सैन्य दस्तावेज मिले हैं.