बिहार चुनाव 2020: CM बनी तो नेताओं और अफसर के बच्चे पढ़ेंगे सरकारी स्कूल में:पुष्पम प्रिया
Bihar Election 2020: प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) ने अपने पार्टी का चुनावी मेनिफिस्टो जारी कर दिया है. पुष्पम प्रिया चौधरी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता और विधान परिषद के सदस्य (MLC) रह चुके विनोद चौधरी की बेटी हैं. पुष्पम प्रिया ने भी अपने पार्टी द प्लूरल्स के चुनावी मेनिफिस्टो में जनता से कई वादे किये हैं.
प्लूरल्स पार्टी ने 2020-2030 के 'आठ दिशा आठों पहर' नाम से बिहार के लिए अपना मास्टर प्लान तैयार किया है. इसमें उन्होंने जनता के लिए कई सारे ऐलान किये हैं. लंदन से पढ़कर आईं और बिहार की राजनीति में अचानक एंट्री करने वाली पुष्पम प्रिया बिहार को नई दिशा और विकास देने का दावा कर रही हैं.