Aadhaar PVC Card: कैसे और कहां मिलेगा आधार पीवीसी कार्ड, जानें पूरी डिटेल

By Tatkaal Khabar / 21-10-2020 03:34:29 am | 26962 Views | 0 Comments
#

आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत लगभग हर एक कामों में पड़ती है। आधार कार्ड हम सभी के लिए एक जरूरी दस्तावेज है। ऐसे में आपके आधार का ज्यादा सुरक्षित होना जरूरी है। इसी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में पीवीसी-बेस्ड आधार कार्ड जारी करने की पेशकश की है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार सिक्योरिटी फीचर्स के साथ फोटोग्राफ और डेमोग्राफिक डिटेल्स के साथ डिजिटली साइन सिक्योर क्यूआर कोड होगा। यूआईडीएआई ने यह भी कहा है कि अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप इसका ऑर्डर दे सकते हैं।

इसके इस्तेमाल को लेकर यूआईडीएआई ने साफ किया है कि उसने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई तरह के आधार जारी किए हैं, जैसे- ई-आधार, आधार लेटर, एम-आधार और आधार पीवीसी कार्ड। इनमें से किसी भी तरह का आधार आप अपनी सुविधा और उपलब्धता के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें ऐसा नहीं है कि यह आधार चलेगा और वह नहीं। सभी एक जैसे ही हैं और पहचान के लिए सरकारी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

पीवीसी-बेस्ड आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है। इसके लिए आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी की जरूरत होगी और 50 रुपए भी चुकाने होंगे। आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से निवासी को घर पर पहुंच जाएगा।