पूर्व मंत्री किरणपाल ने थामा बीजेपी का दामन, मुलायम सिंह के थे बेहद खास

By Tatkaal Khabar / 22-10-2020 02:04:47 am | 14076 Views | 0 Comments
#

सपा के कद्दावर नेता व पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री किरणपाल सिंह (Kiranpal Singh) ने 22 अक्टूबर को भाजपा का दामन थाम लिया है।बुलंदशहर (सदर) (Bulandshahr) सीट पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है।  दरअसल, बुलंदशहर (सदर) सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी व स्व. विरेंद्र सिंह सिरोही की पत्नी उषा सिरोही के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने ही पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि किरणपाल सिंह मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते थे।

पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह काफी लम्बे वक्त से राजनीति में निष्क्रिय थे। हालांकि, उन्होंने सभी को उस वक्त चौंका दिया जब वो अपने समर्थकों के साथ भाजपा के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मंत्री किरणपाल सिंह को खुद बीजेपी की औपचारिक सदस्यता दिलाई