Javed Akhtar ने कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कई महीनों से आए दिन चर्चा में बनी हुई हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से कंगना रनौत ने बॉलीवुड के कई सितारों पर निशाना साधा था. जिसके बाद से वो लगातार कई तीखे बयान देती रही है. जिसके खिलाफ लोग आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं. ऐसे में अब मशहूर राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के मुताबिक जावेद अख्तर ने कंगना के उस बयान के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई है. जो उन्होंने एक नेशनल टीवी पर इंटरव्यू के दौरान दिया था.
दरअसल कंगना रनौत कई मौकों पर जावेद अख्तर पर निशाना साधती रही हैं. कंगना ने रिपब्लिक टीवी और पिंकविला पर इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था कि ऋतिक रोशन के साथ चल रहे मामले के दौरान उन्होंने मुझे अपने घर पर बुलाकर धमकाया था. उन्होंने कहा था कि राकेश रोशन और उनका परिवार काफी बड़ा है और मुझे जेल भेज देगा. यहां तक कि मैं सुसाइड करने के बारे में भी सोच सकती हूं. इस दौरान वो मेरे उपर काफी नाराज हो गए थे. ऐसे में अब जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुक़दमा दर्ज करवाया है.