आसाराम मामले पर राखी सावंत ने कहा ;फांसी की सजा क्यों नहीं

By Tatkaal Khabar / 26-04-2018 03:57:42 am | 17374 Views | 0 Comments
#

राखी सावंत ऐसे हर समय कॉन्ट्रोवर्सी में रहती है इस बार भी उन्होंने ऐसे ही कुछ फिर से बयान दिया है | नाबालिग से रेप करने के मामले में दोषी आसाराम उम्रभर सलाखों के पीछे अपनी जिंदगी काटेंगे। इससे  'कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन' राखी सावंत काफी खुश है लेकिन उन्होंने  हैरत जताई है कि आसाराम को फांसी की सजा क्यों नहीं सुनाई गई।
Image result for RAKHI SAWANT

राखी ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है कि आसाराम को कड़ी सजा दी गई है। यह ऐसी सोच रखने वालों के लिए यह बहुत अच्छा उदाहरण है, खासकर जो लोग सोचते हैं कि वे अमीर और शक्तिशाली हैं तो महिलाओं और बच्चों के साथ गलत कर सकते हैं।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन इस मामले में मौत की सजा क्यों नहीं दी गई। लड़की नाबालिग थी, बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को न बेल मिलनी चाहिए और न ही जिंदगी बख्शी जानी चाहिए।'