माहिरा खान कोविड-19 पॉजिटिव,आइसोलेशन में गयी
पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। वह इस वक्त आइसोलेशन में हैं। अभिनेत्री ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर रविवार को अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स संग इस खबर को साझा किया।
माहिरा ने लिखा, "मैं कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों को इसकी जानकारी दे दी है। यह कठिन समय है, लेकिन सब कुछ जल्दी ही ठीक हो जाएगा। इंशाअल्लाह। आप लोग भी कृपया मास्क पहनकर रखिए और अन्य मानकों का भी पालन करें- अपने लिए और दूसरों के लिए भी।"
माहिरा ने आगे लिखा, "दुआओं और फिल्मों को लेकर दिए जाने वाले सलाहों का स्वागत है।"
माहिरा के इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें जल्दी ठीक हो जाने की शुभकामनाएं दी हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, "आपको खूब सारा प्यार भेज रही हूं। जल्द से जल्द ठीक हो जाइए।"