'नागिन' क़्वीन सुरभि चंदना ने बाथटब में कराया बोल्‍ड फोटोशूट

By Tatkaal Khabar / 26-12-2020 12:30:21 pm | 12717 Views | 0 Comments
#

'नागिन' एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) आए दिन किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो इनदिनों सुपरनैचुरल सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) में बानी का किरदार निभा रही हैं. सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं और उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट लंबी है. अब सुरभि का लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्‍ट्रेस बाथटब में दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं.
             -
इन तसवीरों में सुरभि चंदना सिल्‍वर शिमर शॉर्ट ड्रेस में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. डीप नेक आउटिफिट उनके लुक को और दिलकश बना रहा है. सुरभि बाथटब में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने गले में नेकलेस पहना है और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. इन तसवीरों को पोस्‍ट करते हुए सुरभि ने लिखा,' हेलो संता.' एक्‍ट्रेस की इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.सुरभि चंदना की इन तसवीरों पर फैंस जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,' लहराके बलखाके, बलखाके लहराके आग लगाके दिलों को जलाके… करे तू इशारे.' एक और यूजर ने लिखा,' संता आपको गिफ्ट देने के बजाय अपने साथ ले जाएगा.' एक और यूजर ने लिखा,' मेरी शाइनिंग स्‍टार.' एक और यूजर ने लिखा,' आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं.' एक और यूजर ने लिखा,' आप खूबसूरत होने के साथ साथ बहुत क्‍यूट भी हो.गौरतलब है कि 'इश्‍कबाज' सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.