2 COVID वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार भारत: PM

By Tatkaal Khabar / 09-01-2021 01:49:48 am | 18928 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है.

पीएम मोदी ने कहा, ''भारत ने जो नई व्यवस्थाएं विकसित की हैं उनकी कोरोना के इस समय में वैश्विक संस्थाओं ने प्रशंसा की है. आधुनिक टेक्नोलॉजी से, गरीब से गरीब को मजबूत करने का जो अभियान आज भारत में चल रहा है उसकी चर्चा विश्व के हर कोने में है, हर स्तर पर है.''


इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा,

''कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है. महामारी के इस दौर में भारत ने फिर दिखा दिया कि हमारी सामर्थ्य क्या है, हमारी क्षमता क्या है.''
''इतना बड़ा लोकतांत्रिक देश जिस एकजुटता के साथ खड़ा हुआ उसकी मिशाल दुनिया में नहीं है.''मोदी ने कहा ''जब भारत आतंकवाद के सामने खड़ा हुआ तो दुनिया को भी इस चुनौती से लड़ने का नया साहस मिला. भारत आज भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए टेक्नोलॉजी का ज़्यादा इस्तेमाल कर रहा है. लाखों करोड़ों रुपये जो पहले गलत हाथों में पहुंच जाते थे वो आज सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचे रहे हैं.'' पीएम ने कहा ''कोरोना काल में आज भारत दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर और सबसे अधिक रिकवरी रेट वाले देशों में है. आज भारत एक नहीं, बल्कि दो मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन के साथ मानवता की सुरक्षा के लिए तैयार है.''

उन्होंने कहा ''दुनियाभर में भारतीय समुदाय के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रिश्ता नाम का नया पोर्टल शुरु किया गया है. इस पोर्टल से मुश्किल समय में अपने समुदाय से संपर्क करना, उन तक पहुंचना आसान होगा''.