न्यूयॉर्क में ही मौजूद है नीरव मोदी गुरुवार को होगी 3 कंपनियों की नीलामी..

By Tatkaal Khabar / 01-05-2018 02:49:11 am | 14344 Views | 0 Comments
#

बहुचर्चित पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क में है. नीरव मोदी न्यूयॉर्क के JW Marriott Essex House में वापस आ गया है. पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी का नाम आने से पहले यही उसका पता था. नीरव मोदी ने अभी यहां पर एक कमरा अपने नाम से रजिस्टर कराया हुआ है.इसके अलावा नीरव मोदी की तीन कंपनियों की नीलामी प्रक्रिया 3 मई को होगी. नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड इंक ए जेफ और सिनर्जिस कॉर्पोरेशन की नीलामा तीन मई को न्यूयॉर्क में ही होगी नीरव मोदी ने न्यूयॉर्क की एक कोर्टबहुचर्चित पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क में है. नीरव मोदी न्यूयॉर्क के JW Marriott Essex House में वापस आ गया है.

में दिवालिया घोषित करने की अपील दायर की है. इस बीच अमेरिकी ट्रस्टी विलियम के. हैरिंगटन का दावा है कि दिवालिया घोषित करने की अपील के बावजूद नीरव मोदी अपने कर्मचारियों को बोनस देना चाहता है. विलियम ने इस बात पर आपत्ति व्यक्त की है विलियम ने जो प्रस्ताव रखा है उसमें कहा गया है कि कोर्ट को ये मालूम है कि नीरव मोदी की कंपनी दिवालिया घोषित होने की प्रक्रिया से गुजर रही है. इसके अलावा नीरव मोदी भी भारत में इस दौरान एक बैंक घोटाले में लिप्त हैं ऐसे में बोनस की बात सही नहीं है.