OSCAR की रेस में तेजी से दौड़ रही विद्या बालन की फिल्म नट्खट

By Tatkaal Khabar / 15-01-2021 02:59:36 am | 11682 Views | 0 Comments
#

विद्या बालन (Vidya Balan) सटार्र फिल्म 'नटखट' (Natkhat) ऑस्कर (Oscar Award) की रेस में शामिल हो गई है. यह एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. नटखट में विद्या बालन एक घरेलू महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में 'रेप कलचर' पर जोर दिया गया है. 

इन मुद्दों को उठाती है फिल्म
इस फिल्म के निर्देशक शान व्यास हैं. यह फिल्म पितृसत्ता और नकारात्मक मर्दानगी जैसे कठिन मुद्दों को उठाती है. इसलिए रिलीज के समय भी यह फिल्म काफी चर्चा में रही थी. यह फिल्म कई अन्य संवेदनशील मुद्दे को छूती है, जैसे कि लिंग भेद, बलात्कार, घरेलू हिंसा आदि. 

निर्माता ने जाहिर की खुशी
रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन (Vidya Balan) द्वारा निर्मित और शान व्यास द्वारा निर्देशित 'नटखट' (Natkhat) 33 मिनट की एक शार्ट फिल्म है, जो अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो चुकी है. निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा, 'नटखट ने महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करते हुए पिछले साल दुनिया का सफर किया और एक दमदार मैसेज दिया है. हम ऑस्कर 2021 के लिए रोमांचित हैं.'

विद्या ने निभाया है मां का किरदार

'नटखट' एक ऐसी फिल्म है जो ये सीखाती है कि घर के असल मायने क्या हैं. उन मूल्यों के बारे में ये फिल्म बताती है जो एक घर को आकार देते हैं और घर को संजोते हैं. इस कहानी में एक मां (विद्या बालन) (Vidya Balan) का ध्यान अपने स्कूल जाने वाले बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है, जो अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे लिंग के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है. 

ऐसा है विद्या का किरदार
इस फिल्म की निर्माता के साथ ही विद्या (Vidya Balan) फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी हैं, जो एक गृहिणी के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो प्रत्येक झटके के साथ उथल-पुथल हो जाता है और एक सुखद स्पर्श के साथ सेटल हो जाता है.

पहली बार विद्या ने प्रड्यूस की थी कोई फिल्म
आपको याद दिला दें कि इसी फिल्म से अभिनेत्री विद्या बालन ने बॉलीवुड में बतौर निर्माता डेब्यू किया था. नटखट का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित 'वी आर वन: ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल' में हुआ था. विद्या बालन ने कहा, 'हमारी फिल्म ने पहला पुरस्कार जीता है, जिससे हम सभी बेहद खुश हैं. अब यह सीधे ऑस्कर के लिए आगे बढ़ सकती है. यह फिल्म मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से करीब है क्योंकि इसने मुझे अभिनेता और निर्माता की दोहरी भूमिकाएं निभाने का मौका दिया'