अपने बर्थडे को कुछ ऐसे खास बनाया अनुष्का ने

By Tatkaal Khabar / 01-05-2018 03:44:55 am | 12214 Views | 0 Comments
#

आज अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है |अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मंगलवार को 30 साल की हो गईं। वह अपने जीवन के इस नए दशक की शुरुआत बेघर जानवरों के लिए पशु आश्रय का निर्माण कर करना चाहती हैं। पिछले साल क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने वाली अभिनेत्री ने इस खास दिन पर अपनी परियोजना की घोषणा की।अनुष्का ने ट्विटर पर कहा, "मेरे जन्मदिन पर, अपने छोटे से तरीके से मैं कुछ शुरू कर रही हूं जहां हमारे साथी जीवित प्राणियों को बराबर अधिकार, समान देखभाल और समान प्यार मिलेगा।" 
Image result for ANUSHKA SHARMA PET LOVE
उन्होंने कहा, 'मैं मुंबई के बाहर एक पशु आश्रय का निर्माण कर रही हूं जो बिना आश्रय के सड़कों पर खुद से जिंदा रहने के साधन जुटाने के लिए बाध्य हैं। एक घर जहां उनकी देखभाल व उन्हें प्यार, संरक्षित और पोषित किया जाएगा।' अनुष्का के अनुसार, 'यह मैं सालों से करने की सोच रही थी और मेरा सपना आखिरकार सच हो रहा है।
Image result for ANUSHKA SHARMA PET LOVE
 मैं इस घर को ऐसी जगह बनाने के लिए आपका समय, समर्थन और सलाह चाहती हूं जहां इन प्राणियों की करुणा व प्यार के साथ देखभाल हो। तब तक मुझे आपके आशीर्वाद और प्रार्थनाओं की जरूरत है।' इस खास अवसर पर अनुष्का के पति विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक प्यार भरे संदेश के साथ अनुष्का को जन्मदिन की बधाई दी।