जेनेलिया उत्साहित है अपनी नयी फिल्म को लेकर

By Tatkaal Khabar / 01-05-2018 03:50:03 am | 30476 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड अभिनेत्री व निर्माता जेनेलिया डिसूजा अपनी मराठी फिल्म 'मौली' की शूटिंग के शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
Image result for GENELIA AND RITESH
 इस फिल्म में जेनेलिया को उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख का साथ भी मिल रहा है। जेनेलिया ने सोमवार को एक ट्वीट कर कहा, "हमारी सबसे महत्वकांक्षी मराठी फिल्म 'मौली' की शूटिंग शुरू हो रही है। इसमें रितेश मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। इसकी पटकथा क्षितिज पटवर्धन ने लिखी है। शुभकामनाएं।"
Image result for GENELIA AND RITESH
एक अभिनेता के तौर पर यह रितेश की दूसरी मराठी फिल्म है। उन्होंने इससे पहले, साल 2014 में 'लाई भारी' फिल्म से मराठी फिल्म जगत में पदार्पण किया था। मराठी फिल्म 'मौली' की निर्माता जेनेलिया हैं और इसका निर्माण रितेश के प्रोडक्शन 'मुंबई फिल्म कंपनी' के बैनर तले बनी है। रितेश ने कहा, "एक अभिनेता के तौर पर मैं हमेशा कई शैलियों में काम करना चाहता था और खुशी है कि पिछले कुछ वर्षो में मुझे यह मौका मिला।