कलाकार के लुक्स पर नहीं काम पर ध्यान देना चाहिए : सोनाक्षी
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा मानती हैं कि दर्शकों के लिए यह जरूरी है कि वह लुक्स से ऊपर उठकर कलाकार के काम पर ध्यान दें।
सोनाक्षी ने स्ट्रीक्स प्रोफेशनल स्प्रिंग समर 2018 कलेक्शन मैरीगोल्ड के लॉन्च में हिस्सा लिया। यहां वे नारंगी रंग के गाउन में नजर आईं।
सोनाक्षी ने बताया, ‘‘मेरी हमेशा से एक बहुत ही मजबूत शरीर वाली महिला की छवि रही है। मुझे भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है लेकिन मैं इससे आगे बढ़ गई हूं क्योंकि मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि यह मायने नहीं रखता कि आप कैसे देखते हैं, बल्कि आप कैसा काम करते हैं और कितने लोग आपसे जुड़े हैं यह महत्वपूर्ण है।’’