सलमान जैकलीन का एक्शन और रोमांस भरा फिल्म रेस 3 का ट्रेलर
सलमान के फैंस को सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का इंतज़ार बेसब्री से है लेकिन यह भी मानने वाली बात है कि यदि उन्हें फिल्म की एक झलक भी मिल जाए तो वे बहुत खुश हो जाएंगे। ऐसे में अगर फिल्म का ट्रेलर उन्हें देखने मिल जाएं तो क्या ही बात है।
सुपरस्टार सलमान खान की बेशक सुपरहिट फिल्म 'रेस 3' का 'ट्रेलर'। हालांकि फिल्म के पोस्टर्स को ज़्यादा पसंद नहीं किया गया लेकिन इसके ट्रेलर का इंतज़ार तो लोगों को बहुत है। खबर के मुताबिक जल्द ही मेकर्स फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर देंगे।
15 जून को रिलीज़ होने वाली फिल्म रेस 3 का ट्रेलर मई में ही रिलीज़ कर दिया जाएगा। खबर के मुताबिक मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ डेट 5 मई रखी है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ में ही देरी हो गई है। यह पहले 28 अप्रैल को रिलीज़ होना था। फैंस खुश हैं कि देर ही सही लेकिन उन्हें अब 'रेस 3' का ट्रेलर देखने को मिलेगा।