Weather Alert today: दिल्ली में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज
पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में हुई बारिश के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उत्तराखंड, हिमाचल समेत दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली है। पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड के उत्तराकाशी में बर्फ की परत से जमीन ढकी हुई नजर आ रही है। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने बुधवार को ही अनुमान जताया था कि दिल्ली में अगले 48 घंटे में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार अगले दो घंटे में हरियाणा के भिवानी, मेहम, जींद, हांसी व रोहतक, यूपी के शामली, देवबंद व मुजफ्फरनगर तथा राजस्थान के कोटपूतली और अलवर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं हरियाणा के तोशाम, असंध, सफीदों, गोहाना, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, राजस्थान के बयाना और भरतपुर, उत्तर प्रदेश के सहसवान, सिकंदराराव, कासगंज और रामपुर में हल्की बारिश की संभावना है।
दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान (delhi weather update)
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों तक यहां का मौसम सामान्य रह सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अब पूर्वी हवाएं बह रही हैं जो बर्फीले पहाड़ों से मैदानी इलाकों में बहनेवाली पश्चिमी हवाओं जैसी सर्द नहीं हैं। विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार यानी आज और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं इस बेमौसम बारिश के दौरान गरज के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान बढ़कर 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।
यूपी में ओलावृष्टि की संभावना (UP Weather update)
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा है। वहीं, कुछ इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गुरुवार को गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
इन राज्यों में बारिश की संभावना (Rain Alert for these states)
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली-एनसीआर से सटा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में हिमपात और बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड (uttarakhand weather news)
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बादलों के डेरा डालने के बाद प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश और चारधाम समेत आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। चार धाम में बर्फबारी जारी है। उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग सुकी के बाद बर्फबारी के चलते अवरुद्ध हो गया है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी सूचना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। इस दौरान देहरादून और हरिद्वार समेत आसपास के इलाकों में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में चोटियों पर हल्का हिमपात होने के आसार हैं।