बाबा रामदेव से योग सीख रहे हैं सुनील शेट्टी पहुंचे हरिद्वार…
तमाम फिल्म सितारों के बाद अब अभिनेता सुनील शेट्टी भी बाबा रामदेव की शरण में हैं. उन्होंने हाल ही में हरिद्वार जाकर बाबा रामदेव से योग सीखा है.बाबा रामदेव ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ सुनील शेट्टी ध्यान की मुद्रा में हैं. रामदेव ने लिखा है, सुनील शेट्टी हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ आए थे. जहां उन्होंने योगाभ्यास किया सुनील शेट्टी की इस तरह की तस्वीर देख कुछ लोगों ने उन्हें ट्रॉल करने की भी कोशिश की. कुछ ने लिखा कि उनकी ध्यान मुद्रा अजीब है तो किसी ने लिखा कि ये शेट्टी बाबा हैंदिसंबर, 2016 में बाबा रामदेव ने रणवीर सिंह को भी योगाभ्यास कराया था. एजेंडा आजतक के सेशन में हुआ ये था कि रणवीर अपने अंदाज में दर्शकों से मुखातिब थे और इसी बीच बाबा की एंट्री हो गई. रणवीर ने उनको डांस के लिए बुलाया तो उन्होंने योग करने की शर्त रख दी इसे रणवीर ने तुरंत मान लिया. मंच पर आते ही बाबा ने योग के अपने पेच दिखाए तो रणवीर उनके आगे नतमस्तक हो गए. इसके बाद बाबा ने उनको सूर्य नमस्कार भी साथ कराया.