कंपटीशन नहीं करना चाहती दिशा पटानी

By Tatkaal Khabar / 07-05-2018 03:22:34 am | 37347 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस  दिशा पाटनी फिल्म इंडस्ट्री में कंपटीशन नहीं करना चाहती है। दिशा पटानी की फ‍िल्‍म ‘बागी-2’ ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर काफी अच्‍छा प्रदर्शन क‍िया है।
Image result for
 
जब उनसे फिल्मों के सेलेक्‍शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इंडस्ट्री में दूसरे कलाकारों से कंपटीशन करने के बजाय उन फिल्मों का हिस्सा बनकर खुश हूं जो दर्शकों को खुशी दें और जिसका कॉन्‍टेट अच्छा हो।

दिशा की फिल्म बागी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई की है। दिशा से जब पूछा गया कि बागी-2 की रिलीज से पहले इसकी सफलता को लेकर उनके मन में बेचैनी थी।

Image result for
इस सवाल के जबाव में दिशा ने कहा, बिल्कुल। ऐसा समय होता है तो मुझे घबराहट महसूस होती है। मैं कड़ी मेहनत और दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती हूं। मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जब लोग मेरी फिल्म देखने आएं तो वे खुशी महसूस करें।