मिशन बंगाल के लिए पीएम मोदी पहुंचे ब्रिगेड ग्राउंड, जनता ने किया जोरदार स्वागत
Kolkata : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में विशाल रैली को संबोधित करके मिशन बंगाल का आगाज करेंगे। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में रविवार को बीजेपी की सदस्यता ली। उन्हें बंगाल चीफी दिलीप घोष ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई। राज्य में आठ चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद रविवार को होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम है।