रितेश देशमुख ने प्रीति जिंटा को किया किश तो भुरी तरह जल-भुन गईं जेनेलिया

By Tatkaal Khabar / 22-03-2021 03:36:56 am | 13562 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड का क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी-प्यारी फोटोज और वीडियो पोस्ट करते हैं। यार-दोस्तों के साथ इनकी मस्ती-मजाक के वीडियो तुरंत फैंस के बीच छा जाते हैं। इन मजेदार वीडियोज को फैंस खूब पसंद करते हैं। उनका एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह जेनेलिया डिसूजा के साथ अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रितेश और जेनेलिया का यह वीडियो पुराना है लेकिन एक्ट्रेस के शेयर करने के बाद से एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह वीडियो एक अवार्ड फंक्शन का है जब रितेश, प्रीति जिंटा का हाथ बड़े ही प्यार से चुमते नजर आ रहे हैं वही जेनेलिया साइड में खड़ी होकर सबकुछ आराम से देख रही हैं लेकिन अब जेनेलिया ने इसी को अलग अंदाज में शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि रितेश को प्रीति जिंटा से हंसी मजाक करना कितना भारी पड़ गया और जेनेलिया ने अपने पति का हाल खराब कर दिया है।जेनेलिया और रितेश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। जेनेलिया ने वीडियो शेयर करते हुए बड़ा फनी सा कैप्शन शेयर किया है। जेनेलिया ने लिखा ''आपको पता होना चाहिए घर का इसका क्या हाल हुआ''।