पश्चिम बंगाल और असम में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी

By Tatkaal Khabar / 26-03-2021 10:51:04 am | 16605 Views | 0 Comments
#

असम और पश्चिम बंगाल में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं। चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ मतदाता पुष्टि पर्ची--वीवीपीएटी का उपयोग करने का निर्णय लिया है।
 
कोविड महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्‍द्रों पर अधिकतम एक हजार मतदाताओं को आने की अनुमति दी है। इससे पहले 15 सौ मतदाताओं की अनुमति थी। आयोग ने कोविड संक्रमित या संदिग्‍ध और दिव्‍यांग तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वाले व्‍यक्तियों को डाक मतपत्र के जरिए मतदान करने की  व्‍यवस्‍था की है। प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्र पर दिव्‍यांग, बुजुर्गों सहित आम मतदाताओं के लिए आवश्‍यक जनसुविधाओं की व्‍यवस्‍था भी सुनिश्चित की गई है। मतदान केन्‍द्रों पर अनिवार्य रूप से सेनिटाइजेशन तथा मतदाताओं की थर्मल स्‍क्रीनिंग की जाने की भी विशेष रूप से व्‍यवस्‍था होगी।
 
यदि किसी मतदाता का तापमान निर्धारित मानदंडों से ऊपर है, तो उसे दो बार जांचा जाएगा और यदि यह समान स्तर पर रहता है, तो मतदाता को टोकन प्रदान किया जाएगा और मतदान के अंतिम घंटे में मतदान के लिए आने के लिए कहा जाएगा। चरमपंथ से प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है।
 
असम में तीन चरण वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 47 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल 264 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस बार तीन मुख्‍य गठबंधन चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्‍व में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस में असम गण परिषद शामिल है। अन्‍य गठबंधनों में  यूनाइटेड पीपल्‍स पार्टी लिबरल और कांग्रेस के नेतृत्‍व में महाजोत शामिल हैं। महाजोट या ग्रांड एलायंस में ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, बोडोलैंड पीपल्‍स फ्रंट शामिल हैं। कांग्रेस ने 43, असम जातीय पार्टी ने 41, भाजपा ने 39 और एजीपी ने 10 उम्‍मीदवार मैदान में उतारे हैं। 78 निर्दलीय उम्‍मीदवार भी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में कराए जा रहे हैं। पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान होगा, जहां कुल 191 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी तीस में से 29 और गठबंधन सहयोगी ए.जे.एस.यू एक सीट पर चुनाव लड रही है। तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे हैं जबकि जोयपुर सीट पर पार्टी उम्‍मीदवार का नामांकन अस्‍वीकार होने के बाद निर्दलीय उम्‍मीदवार का समर्थन कर रही है। कांग्रेस, वाम दल और उनके गठबंधन सहयोगी इंडियन सेकुलर फ्रंट, संयुक्‍त मोर्चे के तहत चुनाव लड रहे हैं।
  असम और पश्चिम बंगाल में दूसरे और तीसरे चरण तथा केरल, तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी में एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर असम और पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान पहली अप्रैल को होगा। असम में 39 सीटों के लिए 346 उम्‍मीदवार मैदान में हैं,जबकि पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर कुल 171 उम्‍मीदवार चुनाव लड रहे हैं।
 
इन दोनों राज्‍यों में तीसरे चरण में छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। असम में 40 सीटों के लिए 338 और पश्चिम बंगाल में 31 सीटों के लिए 205 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
 
केरल, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में एक ही चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा।
 
केरल में विधानसभा की 140 सीटों के लिए 957 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। तमिलनाडु में 234 सीटों पर चार हजार 125 उम्‍मीदवार चुनाव लड रहे हैं। पुद्दुचेरी में तीस सीटों के लिए 324 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।
 
तमिलनाडु में कन्‍याकुमारी लोकसभा सीट के उप-चुनाव के लिए 12 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। केरल में मलप्‍पुरम लोकसभा सीट के उप-चुनाव में छह उम्‍मीदवार भाग्‍य आजमा रहे हैं।
 
विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान, उम्मीदवार आज दोपहर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 44 सीटों के लिए 10 अप्रैल को जबकि पांचवे चरण में 45 सीटों के लिए 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। पांचवें चरण की नामांकन प्रक्रिया 30 मार्च तक जारी रहेगी और 31 मार्च को जांच की जाएगी।
 
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में तिरुपति और कर्नाटक के बेलगाम की लोकसभा सीटों सहित ग्यारह राज्यों के 14 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भी नामांकन भरने का काम शुरू हो रहा है।  
   
इस बीच, अधिसूचना जारी होने के साथ पश्चिम बंगाल में छठे चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।