प्रियंका जी पत्ती तोड़ने के लिए फोटो सेशन करा रही हैं - अमित शाह

By Tatkaal Khabar / 26-03-2021 11:31:57 am | 14044 Views | 0 Comments
#

असम विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 2 नेता ये भाई-बहन असम में पर्यटन के लिए आते हैं। राहुल बाबा को देखा है या नहीं? अभी चाय बागान में पत्ती नहीं बैठी हैं और प्रियंका जी पत्ती तोड़ने के लिए फोटो सेशन करा रही हैं ।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमने असम को आंदोलन मुक्त बना दिया। पिछले 5 साल में असम में कोई बड़ा आंदोलन हुआ है क्या? आतंकवाद समाप्त हुआ है। 2000 से ज्यादा आतंकवादियों ने मुख्यधारा में आना पसंद किया है। असम विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चुका है ।