करीना कपूर बहन करिश्मा को मानती है दूसरी मां...
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वालीं सोनम कपूर आहूजा और करीना कपूर खान ने अपनी बहनों के साथ रिश्तों को बयां किया है. मदर्स डे के खास मौके पर रोमेडी नाउ ने हैशटैग माईअदर मदर नामक एक कैंपेन शुरू किया है, जिसमें दर्शकों अपनी कहानियां और जीवन के खास शख्स के बारे में अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है.
इस खास कैंपेन के तहत करीना ने कहा बहन करिश्मा के बेहद करीब होने के मामले में मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, जो हमेशा मेरे साथ हैं. वह ऐसी शख्स हैं जिन्हें मैं अपनी दूसरी मां मानती हूं वह ऐसी शख्स हैं जिनके साथ मैं सारी बातें साझा कर सकती हूं.
इसी कैंपेन के चलते सोनम ने कहा, 'वह शख्स मेरी बहन रिया है, क्योंकि वह बहुत अच्छी है. वह मुझसे छोटी होते हुए भी मां की तरह मुझ पर चिल्ला सकती है. मेरे जीवन में उसका अच्छा-खासा प्रभाव है
मदर्स डे मनाने के लिए इस चैनल ने 'मम्स द वर्ल्ड' पेश किया है, जिसमें मां को डेडिकेट की गई फिल्में दिखाई जाएंगी. इस लिस्ट में 'द पैरेंट ट्रैप', 'फ्रीकी फ्राइडे', 'मेड इन मैनहट्टन', 'नो रिजर्वेशंस', 'लाइफ एज वी नो इट' और 'ऑगस्ट रश' जैसी फिल्में शामिल हैं.
इसी कैंपेन के चलते सोनम ने कहा, 'वह शख्स मेरी बहन रिया है, क्योंकि वह बहुत अच्छी है. वह मुझसे छोटी होते हुए भी मां की तरह मुझ पर चिल्ला सकती है. मेरे जीवन में उसका अच्छा-खासा प्रभाव है
मदर्स डे मनाने के लिए इस चैनल ने 'मम्स द वर्ल्ड' पेश किया है, जिसमें मां को डेडिकेट की गई फिल्में दिखाई जाएंगी. इस लिस्ट में 'द पैरेंट ट्रैप', 'फ्रीकी फ्राइडे', 'मेड इन मैनहट्टन', 'नो रिजर्वेशंस', 'लाइफ एज वी नो इट' और 'ऑगस्ट रश' जैसी फिल्में शामिल हैं.