दुल्हन के लिबास में सोनम कपूर…

By Tatkaal Khabar / 12-05-2018 01:26:34 am | 35931 Views | 0 Comments
#

मुंबई में सोनम कपूर के शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. दुल्हा बने आनंद आहूजा के बाद अब फैशन डीवा सोनम कपूर का ब्राइडल लुक सामने आ गया है. दुल्हन के लुक में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रेड और गोल्डन बॉर्डर के लहंगे में एक्ट्रेस परफेक्ट ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. खूबसूरत लहंगे को कॉम्पलिमेंट करने के लिए एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस के साथ पर्ल बीडेड रानी हार पहना है.

            उन्होंने हाथों में गोल्डन कलर के कलीरे और लाल रंग के चूड़े पहने हैं. सोनम ने टीके को मांगपट्टी के साथ मैच किया है. एक्ट्रेस ने मेकअप लाइट रखा है.            सोनम के ब्राइडल लुक का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. दुल्हन के लिबास में एक्ट्रेस की पहली फोटो थोड़ी ही देर में फैंस के बीच वायरल हो गई है.दुल्हन के रूप में सोनम रॉयल लुक में नजर आ रही हैं. वे अपने अब तक के सबसे बेहतरीन लुक में हैं.दुल्हन के पोज में बैठीं सोनम कपूर की खूबसूरती का जवाब नहीं. शादी की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बनती है.शादी के मंडप पर एंट्री करते हुए सोनम की तस्वीर.