पहले दिन आलिया की राजी ने की उम्मीद से ज्यादा हुई कमाई…
आलिया भट्ट एक बार फिर ये बात साबित करने में सफल सिद्ध हुईं हैं कि वह ही बॉलीवुड की सबसे यंग सफल एक्ट्रेस हैं. आलिया की फिल्म राजी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, फिल्म ने पहले ही दिन उम्मीद से ज्यादा की कमाई कर ली है क्रिटिक्स आलिया भट्ट की इस फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन को लेकर करीब 4 से 5 करोड़ रुपये का अनुमान लगा रहे थे
लेकिन आलिया एक बार फिर पावरहाउस परफॉर्मर साबित हुईं. उनकी फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन रहा है करीब 8 करोड़ रुपये. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘राजी की बेहतरीन शुरुआत, वर्ड ऑफ माउथ से इस फिल्म की वीकेंड कलेक्शन शानदार होने की उम्मीद है. फिल्म ने पहले दिन 7.53 करोड़ रुपये की कमाई की है.