हिमेश रेशमिया कर रहे हनीमून की तैयारी जानिए कब होंगे रवाना…

By Tatkaal Khabar / 12-05-2018 04:25:28 am | 11606 Views | 0 Comments
#

सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया शुक्रवार को गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर संग शादी के बंधन में बंध गए. शादी की रस्में उन्हीं के घर पर की गईं. खबरों के मुताबिक हिमेश और सोनिया अब हनीमून की तैयारियां कर रहे हैं.
Image result for -

चर्चा है कि सोनिया अब अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह सकती हैं. अब वह अपनी नई जिंदगी और फैमिली लाइफ एंजॉय करना चाहती हैं11 मई को दोनों ही परिवारों की मौजूदगी में हिमेश ने सोनिया संग शादी रचाई. यह कपल रविवार को हनीमून के लिए निकल सकता है

हालांकि हनीमून लोकेशन के बारे में अभी जानकारी नहीं है.यूं तो सोनिया कोसिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया शुक्रवार को गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर संग शादी के बंधन में बंध गए. शादी की रस्में उन्हीं के घर पर की गईं.

खबरों के मुताबिक हिमेश और सोनिया अब हनीमून की तैयारियां कर रहे हैं हिमेश के सभी 700 गाने पसंद हैं लेकिन फिल्म नमस्ते लंदन का मैं जहां रहूं आशिक बनाया आपने हुक्का बार खींच मेरी फोटोऔर सनम तेरी कसम इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.