MOTHERS DAY पर मम्मी संग लंच पर गए रणबीर…

By Tatkaal Khabar / 13-05-2018 03:40:56 am | 11032 Views | 0 Comments
#

रणबीर कपूर अपनी मम्मी नीतू कपूर के बहुत करीब है. मदर्स डे पर वो अपनी मम्मी के साथ लंच पर गए. दोनों ने कैमरा के लिए पोज भी दिया. रणबीर एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो आज जो भी हैं वो अपनी मम्मी की वजह से ही हैं. नीतू भी उनकी तारीफ करते नहीं थकती हैं. उन्होंने रणबीर के बारे में कहा था कि वो जमीन से जुड़ा हुआ इंसान है. वो बहुत सिंपल है और वो कभी भी अपना आपा नहीं खोता.
MOTHERS DAY        PHOTOS
लंच के लिए नीतू ने मैरून टॉप और ब्लू ट्राउजर पहना था.
MOTHERS DAY        PHOTOS
रणबीर डेनिम और टीशर्ट में नजर आए. उन्होंने कैप भी पहनी थी.