खूबसूरत ट्रैडीशनल अवतार में दिखीं करीना..
एक तरफ ऐश्वर्या और दीपिका कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने जलवे बिखेर रही है, वहीं दूसरी तरफ करीना अपने एक से बढ़कर एक ड्रैसअप ट्राई करके लोगों को दीवाना बना रही। आज करीना को दिल्ली में हो रहे UNICEF इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां उनका खूबसूरत ट्रैडीशनल अवतार देखने को मिला।
इस दौरान करीना ने क्रीम कलर की राजस्थानी स्टाइल कुर्ती के साथ मैचिंग शरारा पहना। उनके इस आउटफिट पर गोल्डन इम्ब्रॉयडरी वर्क देखने को मिला, जिसके साथ करीना ने मिरर वर्क दुपट्टा कैरी किया