मदर्स डे पर जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को ऐसे किया याद....

By Tatkaal Khabar / 13-05-2018 04:04:20 am | 12818 Views | 0 Comments
#

मदर्स डे पर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने उनकी याद में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें नन्हीं जाह्नवी अपनी मम्मी के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि जाह्नवी ने इस तस्वीर का कोई कैप्शन नहीं दिया है.तस्वीर में श्रीदेवी और जाह्नवी दोनों ने ही डंगरी पहनी है. श्रीदेवी ब्लैक डंगरी- वाइट टॉप और जाह्नवी ब्लू डंगरी-रेड टॉप में नजर आ रही हैं.
Image result for

तस्वीर में श्रीदेवी और जाह्नवी दोनों ने ही डंगरी पहनी है. श्रीदेवी ब्लैक डंगरी- वाइट टॉप और जाह्नवी ब्लू डंगरी-रेड टॉप में नजर आ रही हैं.