ऐश के गाउन पर लेटी आराध्या…..
2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने लुक से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हुई है, इस तस्वीर में आराध्या अपनी मम्मी के कान्स के पहले दिन रेड कारपेट पर पहने गए बटरफ्लाई गाउन पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा मौत के 1 साल बाद एक्टर इंद्रकुमार का वीडियो वायरल हो गया है. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास
2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन की ब्यूटी और स्टाइल स्टेटमेंट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. कान्स में उन्होंने अपने लुक से लोगों को इंप्रेस किया है. पिछली बार की तरह इस दफा भी एक्ट्रेस के साथ उनकी लाडली बेटी कान्स का हिस्सा बनीं. मम्मी ऐश्वर्या की ही तरह आराध्या भी चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर आराध्या की एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.