सलमान की रेस 3 का एक और एक्शन पैक्ड ट्रेलर...

By Tatkaal Khabar / 16-05-2018 04:06:29 am | 13689 Views | 0 Comments
#

सलमान खान की फिल्म रेस 3 सुर्खियों में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसके बाद एक और 39 सेकंड का एक्शन पैक्ड ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें कई सारे एक्शन सीन हैं.
Image result for    3

रेस 3 फिल्म रेस का तीसरा पार्ट है. ये एक एक्शन प्रधान फिल्म है. इसके मद्देनजर बुधवार को फिल्म का एक और ट्रेलर रिलीज किया गया. जो एक्शन पैक्ड होगा. सलमान के साथ बाकी स्टार भी इसमें एक्शन सीन करते द‍िख रहे हैं पोस्टर में फिल्म की कास्ट है. सलमान ने दोपहर में शेयर की पोस्ट में लिखा था, 'आज रात 8 बजे, जी नेटवर्क चैनल पर फिल्म रेस 3 का एक एक्शन पैक्ड ट्रेलर देखें. बता दें कि कल फिल्म का ट्रेलर जारी करने से पहले 2 बार फिल्म रेस का पुराना ट्रेलर जारी किया गया जिसके बाद तीसरी बार में रेस 3 का ऑफि‍शियल ट्रेलर जारी हुआ.