बॉलीवुड में हॉरर पैटर्न की फिल्मे ज्यादा नहीं :तापसी

By Tatkaal Khabar / 21-05-2018 03:28:02 am | 68946 Views | 0 Comments
#

अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि बॉलीवुड में हॉरर शैली को अधिक आजमाया नहीं गया है। तापसी ने दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हॉरर फिल्मों में काम किया है।

 
तापसी पन्नू का कहना है कि हिंदी सिनेमा ने वास्तव में हॉरर शैली को ज्यादा नहीं आजमाया है। तापसी ने कहा कि मैंने दक्षिण में दो बेहद सफल हॉरर फिल्मों में काम किया है। मेरी दक्षिण फिल्म उद्योग में अंतिम फिल्म ‘आनंदो ब्रह्मा’ थी जो एक हॉरर फिल्म थी।
Image result for  kanchana 2

यह काफी अच्छी रही और ‘कंचना 2’ ने भी वैसा ही काम किया। मुझे लगता है कि हॉरर एक शैली है, जिसे हिंदी सिनेमा ने अभी तक ज्यादा नहीं आजमाया है।

Image result for  kanchana 2
तापसी ने कहा कि मेरे पास स्क्रिप्ट के साथ दो निर्देशक आए हैं जो शैली को जानना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास हॉरर जैसी चीजों के बारे में बताने के लिए विकल्प नहीं है। हिंदी फिल्म उद्योग के विपरीत, हॉरर दक्षिण में सबसे ज्यादा आजमाई गई शैली रही है।दक्षिण में हॉरर सबसे सफल शैली भी है। यदि दक्षिण में मेरी खुद की हॉरर फिल्में हिंदी में बनाई जाती हैं, तो मुझे वास्तव में उन फिल्मों में काम करना अच्छा लगेगा।