Cannes film festival में छाया सोनम कपूर का ग्रेसफुल लुक
Cannes film festival 2018 का जादू बॉलीवुड में भी सर चढ़कर बोल रहा है।
ऐश्वर्या से लेकर दीपिका, कंगना, प्रियंका सोनम सभी पर Cannes का रंग चढ़ा हुआ है। बता दे कि इसलिए तो सोनम कपूर भी अपनी शादी के बाद फौरन कांस पहुंच गई। कांस के रेडकार्पेट पर जब भी सोनम कपूर होती है तो मीडिया और फैंस का सारा अटेंशन सिर्फ सोनम कपूर की तरफ होता है। कांस 2018 के दूसरे रेड कार्पेट अपीयरेंस के दौरान एक बार फिर से इंटरनेशनल सेलिब्रेटिज के बीच सारी अटेंशन सोनम ने अपनी नाम कर दी।कांस फेस्टिवल के दूसरे दिन सोनम का जादू रेपकार्पेट पर दिखा। बता दे कि इस दौरान सोनम ने US based डिजाइनर Vera Wang का डिजाइन किया हुआ न्यूड कलर का corset गाउन पहना हुआ था। सोनम इस ड्रेस में बहुत ही स्टाइलिश और ग्रेसफुल लग रहीं थी। सोनम ने ड्रेस के साथ मैसी बन बनाया हुआ था। और आंखों पर गोल्डन ड्रामेटिक आईमेकअप कर रखा था, जो उनके ड्रेस से बखूबी मैच कर रहा था। इसके साथ एसेसरीज के नाम पर सोनम ने चोपर्ड ईयररिंग्स से अपना लुक कम्प्लीट किया था।