अपने कपड़ो की निलामी करेंगी आलिया भट्ट।

By Tatkaal Khabar / 23-05-2018 03:53:30 am | 10788 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस के ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर हर कोई इंप्रैस होता है। कई बार तो इस इनकी आउटफिट्स इतनी खूबसूरत होती हैं कि हमारा मन करता है कि काश हम इन्हें खरीद पाते। आपको ऐसा ही मौका दे रही है बॉलीवुड की बबली गर्ल आलिया भट्ट। जिससे आप उनके आउटफिट्स को आसानी से खरीद सकते हैं।
Image result for ALIA BHATT
दरअसल, आलिया ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपन अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी है कि मुंबई में होने वाले एक Mi wardrobe is Su wardrobe के इंवेट में आपको ड्रेंसिस खरीदने का मौका मिलेगा। इसकी खास बात यह है कि इस इवेंट से जो पैसा आएगा, उसे से चैरिटी में दिया जाएगा।