वीरे दी वेडिंग' का एक और गाना हुआ रिलीज..

By Tatkaal Khabar / 24-05-2018 03:43:45 am | 11490 Views | 0 Comments
#

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का एक और गाना रिलीज हो गया है। जिसका टाइटल है 'लाज शर्म'। इस गाने के बोल काफी कैची हैं और म्यूजिक भी कमाल का है।गाने को आवाज दी है दिव्या कुमार और जसलीन रॉयल ने, वहीं इस गाने में एनबी ने रैप किया है।
Image result for

इस गाने मे सोनम, करीना, स्वरा और शिखा नजर आ रही हैं।वहीं अगर लीरिक्स की बात करें तो इसके बोल गौरव सोलंकी ने लिखे हैं। बता दें कि गाने की शुरुआत होती है 'बड़े-बड़े लोगों ने कहा है मुन्नी, सज-धजना बुरा है मुन्नी, बी केयरफुल आग लगेगी , तू सजेगी सबकी बजेगी'। 
इसके बाद लीरिक्स हैं 'लाज शर्म छड़्ड- आज शर्म छड्ड'।ये गाना रिलीज होने के कुछ देर बाद ही यू-ट्यूब पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।