इस बार ईद पर पाक में सलमान की रेस 3 नहीं होगी रिलीस
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' इस बार ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. हर साल की तरह इस बार भी सभी को उम्मीद है कि ईद के मौके पर उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी. भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में सलमान खान के लाखों फैन्स हैं, जोकि उनकी फिल्म पहले दिन पहला शो देखना पसंद करते हैं.
लेकिन इस बार ईद पर पाकिस्तानी फैन्स के लिए शॉकिंग और बुरी खबर है. पाकिस्तान सरकार ने ईद के मौके पर अपनी फिल्म इंडस्ट्री को प्रमोट करने के उद्देश्य से पाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन, ब्रॉडकास्टिंग, नेशनल हिस्ट्री ऐंड लिटररी हेरिटेज (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स) ने ईद के मौके पर किसी भी भारतीय फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी है.
लेकिन इस बार ईद पर पाकिस्तानी फैन्स के लिए शॉकिंग और बुरी खबर है. पाकिस्तान सरकार ने ईद के मौके पर अपनी फिल्म इंडस्ट्री को प्रमोट करने के उद्देश्य से पाकिस्तान के मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन, ब्रॉडकास्टिंग, नेशनल हिस्ट्री ऐंड लिटररी हेरिटेज (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स) ने ईद के मौके पर किसी भी भारतीय फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी है.
पाक सरकार के इस आदेश में लिखा गया है, 'स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री को रिवाइव और प्रमोट करने के उद्देश्य से संघीय सरकार ने फैसला लिया है कि ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा के मौकों पर कोई भी भारतीय फिल्म रिलीज नहीं होगी. यह प्रतिबंध ईद से दो दिन पहले और ईद के दो हफ्ते बाद तक लागू रहेगा.' हालांकि बॉलीवुड में शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपनी फिल्म ईद के मौके पर ला रही हैं.