फिल्म के पहले ही जाह्नवी बनी स्टार
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। फिल्म में वह शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी है। इसे जाह्नवी की खूबसूरती कहिए या कुछ, फिल्म रिलीज होने से पहले ही जाह्नवी स्टारडम हासिल कर ली है।
फिल्म साइन करने से पहले से ही वह एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बन चुकी थीं। अब जाह्नवी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जाह्नवी असल में बांद्रा के एक रेस्त्रां में गई थीं। बाहर निकलीं तो उनके तमाम फैन्स उनका इंतजार कर रहे थे जो उनका नाम भी पुकार रहे थे। जाह्नवी के फैन्स की इस भीड़ में ज्यादातर तादात बच्चों की थी। हालांकि उनके और उनके फैन्स के बीच बॉडीगार्ड खड़े थे लेकिन बावजूद इसके जाह्नवी ने अपने फैन्स से खुलकर मुलाकात की। वह न सिर्फ बच्चों के करीब गईं बल्कि उन्होंने उनसे हाथ भी मिलाया।
बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म की तो जाह्नवी की फिल्म धड़क एक मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक है। मराठी वर्जन को जहां महाराष्ट्र के बैकग्राउंड में शूट किया गया था वहीं इस फिल्म की कहानी राजस्थान में गढ़ी गई है। फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर कर रहे हैं और निर्देशन की जिम्मेदारी शशांक खेतान के कंधों पर है।