आखिर पत्नी को क्यों छोड़ा अर्जुन रामपाल ने ?
एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी पत्नी मेहर से अलग रहने लगे हैं। हालांकि, काफ़ी समय से इन दोनों के रिश्तों के अनबन की ख़बर आ रही थी। ख़बरों के अनुसार, पति-पत्नी के इस अलगाव की वजह ऋतिक रौशन की एक्स वाइफ़ सुज़ैन खान हैं। बताया जा रहा है कि अब अर्जुन और मेहर एक साथ नहीं रहे हैं।
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन अब अपना घर छोड़ कर जा चुके हैं और वो अकेले ही रह रहे हैं। पिछले करीब एक साल से दोनों के तलाक की चर्चा टीवी और अख़बार की हेडलाइन बनी हुई थी।
बता दें कि अर्जुन, मेहर और ऋतिक रौशन की एक्स वाइफ़ सुजैन खान, ये तीनों पहले बहुत अच्छे दोस्त थे। वहीं इस दौरान अर्जुन और सुजैन एक-दूसरे के काफ़ी नजदीक आ गए। अर्जुन-सुजैन के बीच बढ़ती नजदीकियों की वजह से मेहर और अर्जुन के रिश्ते में दूरियां आ गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक और सुजैन के तलाक की वजह भी इन दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां थीं।
सूत्रों के अनुसार, अर्जुन और मेहर ने अपने रिश्ते को लेकर एक चांस देने की कोशिश की, जिसके चलते वो दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए हॉलीडे पर भी गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों के रिलेशनशिप में कोई सुधार नहीं आया और अर्जुन ने घर से अलग होने का फ़ैसला लिया।