मॉडल श्रेया मिश्रा करेंगी फिल्म जीरो में कैमियो
मॉडल श्रेया मिश्रा किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जीरो में कैमियो करती नजर आएंगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की मुख्य भूमिका है।
इसके अलावा फिल्म में कई सितारों की मौजूदगी है और अब एक खूबसूरत चेहरा भी शामिल हो गया है।तीन साल पहले एक ब्यूटी पैजेंट में तीसरे स्थान पर रही श्रेया मिश्रा को फिल्म ज़ीरो में छोटा लेकिन अहम् रोल दिया गया है।
चर्चा है कि फिल्म जीरो में श्रेया मिश्रा अभय देओल की गर्ल फ्रेंड के रोल में होंगी, जिसका इस फिल्म में कैमियो है। अभय देओल एक बार फिर से ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा दोहराने’ जा रहे हैं।
आनंद एल राय की फिल्म ज़ीरो में अभय देओल का एक छोटा सा किरदार हैं। खबर थी कि इस फिल्म में वह कटरीना कैफ से रोमांस करते नजर आएंगे। श्रेया मिश्रा ने इस फिल्म के लिए शूट भी कर लिया है। बड़ी फिल्म में अपने रोल को लेकर श्रेया मिश्रा बेहद उत्साहित है।