अच्छी खबर :गांवों में खुलेंगे 1 लाख LPG केंद्र, हर घर को आसानी से मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

By Tatkaal Khabar / 22-05-2021 01:38:56 am | 10026 Views | 0 Comments
#

रसोई गैस सिलेंडर आज हर घर की जरूरत बन चुका है. छोटे शहरों और गांवों में भी अब महिलाएं चूल्हा फूंकने की बजाय एलपीजी गैस चूल्हे पर खाना बनाने लगी हैं. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दिए गए मुफ्त गैस कनेक्शन से खासकर गांवों में बहुत राहत मिली है. बहरहाल बड़े शहरों की अपेक्षा अभी भी गांवों और छोटे शहरों में बहुत आसानी से और कम समय में गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं हो पाती है. लेकिन आनेवाले समय में जल्द ही यह परेशानी दूर हो जाएगी.

जी हां! गांवों और छोटे शहरों में भी बहुत कम समय में और बहुत ही आसानी से एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाएगा. लोगों को नया कनेक्शन लेने में भी परेशानी नहीं होगी. सरकार की ई-सेवा डिलिवरी इकाई सीएससी एसपीवी (CSC SPV) की बदौलत ऐसा संभव होनेवाला है. बता दें कि सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी एसपीवी) एक अर्ध-सरकारी कंपनी है. CSC SPV यानी सीएससी स्पेशल पर्पस व्हीकल की स्थापना 2009 में सरकारी योजनाओं की सहायता के लिए की गई थी. हालांकि 2015 के बाद से CSC SPV स्थानांतरित और रूपांतरित हो गया है.

क्या है SPV की आगामी योजना?
एसपीवी ने कहा है कि उसकी देश भर में मार्च 2022 तक एक लाख एलपीजी वितरण केंद्र स्थापित करने की योजना है. इसमें ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाकों पर जोर होगा. सीएससी एसपीवी ने कहा कि उसने तीन सरकारी तेल कंपनियों बीपीसीएल (BPCL), एचपीसीएल (HPCL) और आईओसीएल(IOCL) के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में करीब 21,000 एलपीजी केंद्र खोले हैं.

सीएससीसी एसपीवी के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने एक बयान में कहा, ‘‘बीपीसीएल के साथ मिलकर आज हमारे एलपीजी वितरण केंद्रों की संख्या 10,000 पहुंच गई है, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसके अलावा हम एचपीसीएल के साथ मिलकर 6,000 और आईओसी के साथ 5,000 एलपीजी वितरण केंद्र चला रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक हमारे एलपीजी वितरण केंद्रों की संख्या एक लाख पहुंच जाएगी.’’

पांच राज्यों में सर्वाधिक वितरण केंद्र खोले
सीएससी ने ये एलपीजी वितरण केंद्र सभी राज्यों में खोले हैं. पांच राज्यों…उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में इन केंद्रों की संख्या सर्वाधिक है. त्यागी ने कहा, ‘‘हमारा जोर ग्रामीण क्षेत्रों पर है जहां लोग अभी भी खाना पकाने के लिये लकड़ी और दूसरे प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन पर निर्भर हैं.