Bakrid 2021 : इस्लामिक कैलेंडर का अंतिम माह शुरू, 21 जुलाई को मनाई जाएगी बकरीद

By Tatkaal Khabar / 16-07-2021 02:51:05 am | 23108 Views | 0 Comments
#

12 जुलाई से इस्लामिक कैंलडर का आखिरी महीना शुरू हो रहा है. इस माह को जो ज़ुल हिज्जा के नाम से जाना जाता है। इस्लाम में इस माह का बहुत अधिक महत्व होता है.इस महीने में हज यात्रा अदा की जाती है कुर्बानी भी दी जाती है. इस माह के 10वें दिन कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जाती है. इस साल 12 जुलाई को बकरीद मनाई जाएगी. रविवार को इस्लामिक महीने जिलहिज्ज के चांद का दीदार हो गया है. मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने रविवार को इस्लामिक माह जिलहिज्ज का चांद होने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा का त्योहार अब 21 जुलाई को मनाया जाएगा. 
इदारा ए शर‌इया फिरंगी महल के अध्यक्ष मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने ऐलान किया है कि रविवार 29 जि़कादा को ज़िलहिज्ज के चांद की तस्दीक हो गई  है। 12 जुलाई दिन सोमवार को सोमवार को ज़िलहिज्ज की पहली तारीख होगी। ईद उल अज़हा 21 जुलाई दिन बुधवार को होगी.